Sunday, 4 August 2013

भारतीय अर्थव्यवस्था - (सीरिज - 1)

1. ई-कॉमर्स से क्या अभिप्राय है?
इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स
2. खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय कहाँ है?
रोम में
3. भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है?
अनुच्छेद 280 में
4. राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन सचिव कौन होता है?
योजना आयोग का सचिव
5. सेल (SAIL) के स्थापना कब की गयी थी?
24 जनवरी, 1973
6. कपार्ट (CAPART) का पूर्ण रूप क्या है? इसका मुख्यालय कहाँ है?
Council for Advancement of Peoples Action and Rural Technology, इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है
7. राज समिति ने किस पर कर लगाने की संस्तुति की थी?
कृषि जोतों (Agricultural Holdings) पर
8. इकनोमिक एंड सोशल कमीशन फॉर एशिया एंड पैसिफिक का मुख्यालय कहाँ है?
बैंकाक में
9. आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है?
समवर्ती सूची का
10. दूसरी पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किस अर्थशास्त्री ने तैयार किया था?
पी. सी. महालनोबिस ने

Best of Luck

No comments:

Post a Comment